प्रधानमंत्री मोदी का आदमपुर हवाई अड्डे पहुँचने पर राजेश बागा ने किया स्वागत
जालंधर: 13 अक्तूबर (करणवीर सिंह ), प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी अपने हिमाचल दौरे के तहत ऊना से तेज-रफ्तार रेलगाड़ी वंदेभारत को हरी झंडी देने के लिए आज दिल्ली से आदमपुर हवाई अड्डे पर पहुँचे, जहाँ वह कुछ देर रुके। प्रधानमंत्री मोदी के आदमपुर हवाई अड्डे के आगमन पर भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश महासचिव राजेश बागा द्वारा पंजाब भाजपा की ओर से स्वागत किया गया।
राजेश बागा ने प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के साथ हुई मुलाकात संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने उनसे पंजाब के मौजूदा राजनीतिक हालातों पर चर्चा की तथा जानकारी हासिल की।
राजेश बागा ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी को पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से पंजाब की बदतर हो चुकी कानून-व्यवस्था, गैंगस्टर राज व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं में किए जा रहे भ्रष्टाचार व घपलों की जानकारी दी है। पंजाब में आज सभी सरकारी व गैर-सरकारी संगठनों द्वारा उनके साथ हुए धोखे के चलते पंजाब सरकार के विरुद्ध धरने-प्रदर्शन किए जा रहे हैं। पंजाब की जनता को मुर्ख बना कर प्रदेश की सत्ता हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी द्वारा किस तरह प्रदेश की जनता पर जुल्म ढाए जा रहे हैं, इसकी सारी जानकारी प्रधानमंत्री मोदी को दी गई है।