Breaking NEWSBreaking News PUNJABGeneralLatest newsLatest update NewsLatest Update NewsMukeriya NEWS informationNewsPoliticsPunjabSocial mediaTop NewsTOP STORIESTrendingVillage NEWS

चब्बेवाल उप चुनाव पोलिंग स्टेशनों के लिए 205 पार्टियां रवाना

Spread the News

होशियारपुर,19/ ਨਵੰਬਰ (इंद्रजीत मेहरा) विधान सभा क्षेत्र चब्बेवाल उप चुनाव के लिए बुधवार को होने वाले मतदान के मद्देनजर आज चुनाव स्टाफ की 205 टीमों को उनके अलाट पोलिंग स्टेशनों के लिए रवाना किया गया। डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल व एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा ने स्थानीय रयात-बाहरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट में पहुंच कर चुनाव स्टाफ को चुनाव ड्यूटी पूरी तनदेही व समर्पण भावना से निभाने के निर्देश दिए ताकि समूचा चुनाव सुचारु व शांतिमय ढंग से संपन्न किया जा सके। डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र में कुल 205 पोलिंग स्टेशन हैं, जिनके लिए 205 टीमों का ई.वी.एम व अन्य चुनाव सामग्री देकर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि एक टीम में 4 सदस्य शामिल हैं, जिनमें प्रीजाइडिंग अधिकारी, सहायक प्रीजाइडिंग व दो पोलिंग अधिकारी होंगे। विधान सभा क्षेत्र के समूह वोटरों को वोट डालने की अपील करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सभी को अपने वोट डालने के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि बुधवार को जिले में लोकल छुट्टी घोषित की गई है, जिस दौरान सरकारी कार्यालय, बोर्ड, कार्पोरेशन, शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र चब्बेवाल के वे वोटर, जो रजिस्टर्ड फैक्ट्रियों आदि में काम करते हैं, के लिए पेड छुट्टी घोषित की गई है। इसी तरह जिले के औद्योगिक ईकाइयां सोनालिका, हाकिंस, क्वांटम पेपर मिल आदि की ओर से चब्बेवाल के उन वोटरों, जो इन इकाईयों में काम करते हैं, के लिए पेड छुट्टी घोषित की गई है।डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि पारदर्शी, निष्पक्ष व शांतिमय ढंग से वोटिंग प्रक्रिया मुकम्मल करवाने के लिए हर पक्ष से उचित इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु होगी और शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि 6 बजे तक लाइनों में लगे वोटरों की वोट डलवाई जाएगी।एस.एस.पी. सुरेंद्र लांबा ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और 1500 के करीब सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं, जिनमें से 650 चब्बेवाल विधान सभा क्षेत्र में ड्यूटी पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पुलिस फोर्स गश्त, नाकों, नाइट डोमीनेशन व चैकिंग के लिए भी तैनात की गई है। सुरेंद्र लांबा ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र में 25 संवेदनशील स्थानों की पहचान की गई है जहां सुरक्षा के लिहाज से तव्वजों दी जाएगी। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों को पोलिंग स्टेशन से 200 मीटर दूरी पर अपने पोलिंग बूथ बनाने की हिदायत की गई है। वर्णनीय है कि चब्बेवाल विधान सभा क्षेत्र में कुल 205 पोलिंग स्टेशन, 159432 वोटर जिनमें से 83704 पुरुष, 75724 महिलाएं व 4 ट्रांसजैंडल वोटर शामिल हैं।कैप्शनः डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल व एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा पोलिंग पार्टियों को रवाना होने से पहले संबोधित करते हुए। डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल व एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा अन्य अधिकारियों सहित पोलिंग पार्टियों को रवाना करते समय जायजा लेते हुए।