Breaking NEWSBreaking News PUNJABGeneralJalandharLatest newsLatest update NewsLatest Update NewsMukeriya NEWS informationNewsPhagwara city PunjabPunjabSAD NEWSSocial mediaTop NewsTOP STORIESTrendingVillage NEWS

गौ हत्या के खिलाफ श्री गोविंद गौ रक्षा दल ने उठाई आवाज, अभिषेक बख्शी ने कहीं ये बात 

Spread the News

8/जनवरी (डीडी न्यूजपेपर) श्री गोविंद गौ रक्षा दल के कौमी प्रधान अभिषेक बख्शी ने एक गंभीर मामला उजागर किया है। उन्होंने बताया कि कल शाम को किसी गौ भगत ने उनको फोन करके सूचना दी के जालंधर बस्ती पिरदाद लेदर कंपलेक्स गंदे नाले के पास एक गौ माता का कटा हुआ सिर पड़ा हुआ है। जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने गौ माता का कटा हुआ सिर देखा और मौके पर तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर FIR दर्ज की। बख्शी ने कहा कि पंजाब में गौ हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने बताया कि कभी गौ मांस के टुकड़े मिलने की सूचना सामने आती है कभी गौ तस्करी की सूचना मिलती है आज तो गौ माता का कटा हुआ सिर भी मिल गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा इतना गौ सेस जब्त किया जा रहा है, लेकिन गौ माता की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहे हैं। पिछले दिनों पटियाला के पास सरहंद नहर में भी गौ माता के कटे हुए शव मिले थे और जालंधर में भी कई बार गौ मांस बरामद हो हुआ है। इसके बावजूद सरकार इन घटनाओं को रोकने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रही है। अभिषेक बख्शी ने इस मामले की निंदिया करते हुए कहा कि यदि सरकार इन समस्या पर ध्यान नहीं देती है तो श्री गोविंद गौ रक्षा दल की टीम सड़कों पर उतरकर पुलिस और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी टीम हमेशा गौ हत्या के मामलों में सक्रिय रहती है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करवाती है। बख्शी ने सरकार से यह भी अपील की है कि वह गौ रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो सके।