आइए जानते हैं धनतेरस पर कैसे करें धन के देवता कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा
दोआबा दस्तक न्यूज (रिची रोहित) । धनतेरस की सभी पाठकों को ढेरों शुभकामनाएं । धनतेरस पर पूजा सामग्री में पीले पुष्प, लॉन्ग ,पान ,सुपारी और पंचामृत का करें प्रयोग |
कुबेर यंत्र या लक्ष्मी यंत्र की पूजा करके उसे अपने घर तथा ऑफिस में स्थापित करें |
घी का दीपक जलाने के इलावा कपूर की आरती करना ना भूले |
प्रसाद में फुलिया बताशे का उपयोग जरूरी है |
बता दें कि भगवान कुबेर को प्रसन्न करने के लिए धनतेरस पर्व को उपयुक्त माना जाता है. इस वर्ष यह पर्व 23 अक्टूबर (Dhanteras 2022 Date) के दिन मनाया जाएगा. ऐसे में इस दिन माता लक्ष्मी और धनवंतरी के साथ-साथ भगवान कुबेर की पूजा का भी विशेष महत्व है. आइए जानते हैं किन मंत्रों के उच्चारण से होते हैं धन-देवता कुबेर प्रसन्न |
धनतेरस पर करें इन मंत्रों का जाप (Dhanteras 2022 Mantra)
* ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये।
महालक्ष्मी के मंत्र
*ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम |