जीवन गुप्ता ने पंजाब सरकार से पंजाब के उद्योगपतियों के लिए तुरंत आर्थिक पैकेज देने की उठाई मांग।
लुधियाना: 14 जनवरी (डीडी, न्यूजपेपर ), पंजाब भाजपा के प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता ने लुधियाना सहित पंजाब के बड़े उद्योगपतियों द्वारा पंजाब से अपना निवेश समेट कर पंजाब से बाहर के राज्यों में निवेश कर वहां अपने संयंत्र स्थापित किए जाने पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए कहा कि यह पंजाब के लिए आर्थिक संकट की बहुत बड़ी खतरे की घंटी है। गुप्ता ने कहा कि पंजाब पहले से बहुत बढ़े आर्थिक कर्ज में दबा हुआ है और ऊपर से इन उद्योगों के पंजाब से पलायन करने से जहाँ पंजाब कको बहुत भारी आर्थिक नुक्सान होगा, वहीं राज्य में बेरोजगारी भी बहुत बढ़ेगी।
जीवन गुप्ता ने कहा कि पंजाब के बड़े उद्योगपतियों द्वारा उत्तर-प्रदेश में जाकर मुख्यमंत्री योगी से मिल कर वहां पर अपने उद्योग स्थापित करने के लिए जमीनों की मांग किए जाना तथा पंजाब के कई उद्योगपतियों द्वारा पंजाब के साथ लगते अन्य राज्यों में अपने उद्योग स्थापित किए जाना इस बात को स्पष्ट दर्शाता है कि पंजाब के मौजूदा हालात क्या है? पंजाब में सरकार व प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है।
जीवन गुप्ता ने कहा कि आज पंजाब में जिस प्रकार का माहौल बन चुका है, ऐसे में कोई भी उद्योगपति यहाँ पर अपना उद्योग लगाने के लिए राज़ी नहीं है। भगवंत मान अन्य राज्यों में जाकर वहां के बड़े उद्योगपतियों को पंजाब में अपना उद्योग स्थापित करने के लिए उनके सामने हाथ-पैर जोड़ रहे हैं, जबकि पंजाब में पहले से चल रहे उद्योग यहाँ से अपना काम-काज बंद कर अन्य राज्यों उत्तर-प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा आदि में अपने उद्योग स्थापित करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार उद्योगपतियों, पूंजीपतियों तथा व्यापारियों की समस्याओं का समाधान नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की गाली नीतियों के चलते कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। जिधर देखो, हाहाकार मच रहा है, लेकिन प्रशासन व सरकार मूकदर्शक बने तमाशा देख रहे हैं। सरकार व प्रशासन अपने दायित्वों को निभाने में पूरी तरह विफल साबित हुए हैं।
जीवन गुप्ता ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को नसीहत देते हुए कहा कि भगवंत मान द्वारा केजरीवाल के इशरे पर पंजाब के उद्योगों को बर्बाद करने के निर्णय लिए जा रहे हैं, जबकि पंजाब के साथ लगते राज्यों, जहाँ पंजाब के उद्योगपति अपना उद्योग लगा रहे हैं, वहां की सरकारें जो सुविधाएँ इन उद्योगों को दे रही है, वह पंजाब सरकार पंजाब में ही उद्योगपतियों को क्यूँ नहीं दे रही? पंजाब सरकार के इस निर्णय से जहाँ उद्योग पंजाब में रहेंगें, जिससे पंजाब सरकार की आमदनी बढ़ेगी और वहीं पंजाब में रोजगार के अवसर भी निरंतर पैदा होते रहेंगें।
जीवन गुप्ता ने पंजाब सरकार से कड़े शब्दों में मांग करते हुए कहा कि भगवंत मान सरकार को तुरंत पंजाब के उद्योगपतियों, पूंजीपतियों तथा व्यापारी वर्ग के साथ बैठकें कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका समाधान निकालना चाहिए, ताकि पंजाब के निवेश को बाहर जाने से रोका जा सके। अन्यथा इसका नतीजा बहुत भयानक निकल सकता है। पंजाब की मौजूदा इंडस्ट्री के लिए सिंगल विंडो सिस्टम, इको सिस्टम, सस्ती बिजली, कानून-व्यवस्था ठीक करने तथा माफिया राज को खत्म किया जाना बहुत जरुरी है। ताकि नए उद्योगपतियों का पंजाब में इन्वेस्ट करने का भरोसा बन सके। गुप्ता ने पंजाब सरकार से तुरंत पंजाब के उद्योगपतियों को बड़ा आर्थिक पैकेज देने की भी मांग की, ताकि पंजाब का माहौल निवेश के लिए उपयुक्त और व्यापार के अनुकूल बन सके।