Breaking NEWSAmritsar CityDharmikGood newsJalandharLatest newsPunjabTOP STORIESTrendingVillage NEWS

2 को जालंधर से वाराणसी के लिए ट्रेन रवाना होगी और 7 को लोटेगी ट्रेन यह सुविधा मिलेगी आपको ट्रेन में पढ़ें पूरी खबर

Spread the News

जालंधर! ( ਡੀਡੀ ਨਿਊਜ਼ਪੇਪਰ ): गुरु रविदास जन्मोत्सव पर सीरगोवर्धन बेगमपुरा जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर जालंधर से दो फरवरी को एक स्पेशल ट्रेन वाराणसी के लिए रवाना की जाएगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक ट्रेन नंबर04606 जालंधर सिटी-वाराणसी-जालंधर सिटी अनारक्षित रेलगाडी दो फरवरी को जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन से दोपहर 03.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 01.10 बजे वाराणसी पहुंचेगी।वापसी में ट्रेन नंबर 04605 वाराणसी-जालंधर सिटी अनारक्षित स्पेशल छह फरवरी को शाम
-पांच को गुरु रविदास जन्मोत्सव कार्यक्रम के लिए रेलवे ने की पहल, जालंधर की सभी सवारियों
का खर्च उठाएगी रविदास कमेटी6:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 1:35 पर जालंधर पहुंचेगी।
दोनों दिशाओं में ट्रेनें लुधियाना,अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद,
आलमनगर व लखनऊ स्टेशनों पर रुकेंगी। बता दें कि पांच फरवरी को
जन्मोत्सव के मद्देनजर सीरगोवर्धन में हजारों की संख्या में पंजाब व
बाकी राज्यों से यात्री पहुंचते है।उनकी सुविधा के लिए हर साल
विशेष ट्रेन जांलधर से चलाई जातीहै। एक ट्रेन बठिंडा से भी चलेगी।