नगर निगम जालंधर की बिल्डिंग विभाग टीम की ओर से आज तड़कसार अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई कई बिल्डिंगो को किया सील।
21.फरबरी (डीडी न्यूजपेपर) । जालंधर नगर निगम ने आज कारवाही करते हुए शहर के दो हिस्सों में 7 के करीब दुकानों को सील किया l एटीपी सुखदेव सिंह की देखरेख में की गई कार्रवाई के दौरान दुकानों को सील करते हुए नोटिस चिपकाए गए l एटीपी सुखदेव सिंह ने बताया कि निगम कमिश्नर अभिजीत कपिलेश के आदेशों पर यह कार्रवाई की गई है l प्रताप बाग के पास एक दुकान द्वारा द्वारा दो बार दुकान सील करने के बावजूद सिल को तोड़ा गया अब तीसरी बार दुकान सील की गई है l पुलिस विभाग को f.i.r. दर्ज करने के लिए भी अपील की जाएगी l एटीपी ने बताया कि 3 दुकाने प्रताप बाग के पास व 4 दुकाने पुराने पासपोर्ट ऑफिस के पास पुलिस लाइन रोड पर सील की गई है l आने वाले दिनों में भी अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी