Breaking NEWSJalandharLatest newsNewsPunjabTrending

नगर निगम जालंधर की बिल्डिंग विभाग टीम की ओर से आज तड़कसार अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई कई बिल्डिंगो को किया सील।

Spread the News

21.फरबरी (डीडी न्यूजपेपर)जालंधर नगर निगम ने आज कारवाही करते हुए शहर के दो हिस्सों में 7 के करीब दुकानों को सील किया l एटीपी सुखदेव सिंह की देखरेख में की गई कार्रवाई के दौरान दुकानों को सील करते हुए नोटिस चिपकाए गए l एटीपी सुखदेव सिंह ने बताया कि निगम कमिश्नर अभिजीत कपिलेश के आदेशों पर यह कार्रवाई की गई है l प्रताप बाग के पास एक दुकान द्वारा द्वारा दो बार दुकान सील करने के बावजूद सिल को तोड़ा गया अब तीसरी बार दुकान सील की गई है l पुलिस विभाग को f.i.r. दर्ज करने के लिए भी अपील की जाएगी l एटीपी ने बताया कि 3 दुकाने प्रताप बाग के पास व 4 दुकाने पुराने पासपोर्ट ऑफिस के पास पुलिस लाइन रोड पर सील की गई है l आने वाले दिनों में भी अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी