मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान से जल्द से जल्द वन टाइम सैटलमेंट स्कीम बिना स्लैब सिस्टम के जारी करने की मांग करते हुए विभाग द्वारा व्यापरियों को भेजे नोटिसों को भी वापस लेने की मांग की : जीवन गुप्ता
लुधियाना, 10 अप्रैल: ( डीडी, न्यूजपेपर ), भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता ने पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा पंजाब के व्यापारियों के साथ जीएसटी के नाम पर की जा रही लूट तुरंत बंद कर व्यापारियों को राहत देने मांग की है। जीवन गुप्ता ने कहा कि पंजाब सरकार के खाने के दांत और हैं और दिखाने के और। जीवन गुप्ता ने पंजाब सरकार द्वारा पंजाब बिजली बोर्ड के माध्यम से 50 पैसे की बिजली दरों में बढ़ौतरी एवं हर वर्ष 3 प्रतिशत दर बढ़ाने की भी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पंजाब सरकार अपने चुनावी वादे से भाग रही है। भगवंत मान सरकार का पंजाब के बजट में उद्योगों को पॉवर सब्सिडी के रूप में 3751 करोड़ रुपए आवंटित किए जाने का ऐलान अब मात्र एक छलावा प्रतीत हो रहा है।
जीवन गुप्ता ने जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पंजाब सरकार के जी. एस. टी. विभाग ने खुद ही असेस्मेंट कर 8000 व्यापारियों को बिना नोटिस भेजे ही भारी डिमांड एवं जुर्माने लगा दिये हैं, जो कि ना सिर्फ घोर अव्यवहारिक है, बल्कि व्यापारी वर्ग से घोर अन्याय है। विभाग द्वारा 2015-16 एवं 2016-17 के केसों में व्यापारियों से यह डिमांड निकाली गई है। इस संबंध में व्यापारियों को नोटिस भी जारी कर दिए गए हैं, जिससे व्यापारी वर्ग बहुत परेशान है।
जीवन गुप्ता ने कहा कि अमृतसर में बीती 26 जनवरी को वित्त मंत्री पंजाब हरपाल सिंह चीमा से हुई बैठक में व्यापारियों को आश्वासन दिया था कि जल्द वन टाइम सैटलमेंट स्कीम लाई जाएगी, ताकि 6 साल से भी अधिक पुराने वैट केसों को सहजता से निपटाया जा सके। व्यापारी नई कर प्रणाली जी. एस. टी. में अपना ध्यान केंद्रित कर पंजाब को नई दिशा में अग्रसर कर सकेगे। उन्होंने कहा कि चीमा के आश्वासन के पश्चात व्यापारियों को विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई की उम्मीद नहीं थी। जीवन गुप्ता ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से जल्द से जल्द वन टाइम सैटलमेंट स्कीम बिना स्लैब सिस्टम के जारी करने की मांग करते हुए विभाग द्वारा व्यापरियों को भेजे नोटिसों को भी वापस लेने की मांग की।
जीवन गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी व्यापरियों की हर समस्या के हल के लिए उनके साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ी है और व्यापारी वर्ग की समस्याओं को पंजाब सरकार के कानों तक पहुँचाने में विपक्ष के रूप में अपनी भूमिका अवश्य निभाएगी। गुप्ता ने भगवंत मान सरकार से मांग की कि वन टाइम सैटलमेंट स्कीम जल्द लागू करे तथा बढ़ाई गई बिजली दरों को भी तुरंत वापस ले।