चाय वाले की दुकान से पकड़े दो ‘चोर’ बिना पूरी जांच किए ही छोड़े… जांच पूरी होती तो पकड़ा जा सकता था बड़ा नेटवर्क… पढ़िए पूरी खबर
दोआबा दस्तक न्यूज, जालंधरः जालंधर रेलवे स्टेशन पर 10 मार्च को गुड्डू चायवाले की दुकान से दो लोगों को हिरासत में लिया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन के आसपास से चोरी की वारदातें काफी बढ़ गई थीं। थाना रामा मंडी की पुलिस ने इस सिलसिले में स्टेशन के आसपास दबिश दी तो वहां से दो युवकों को हिरासत में लिया गया। पुलिस उन दोनों युवकों को वहां से लेकर थाने गई। बताया जाता है कि पुलिस को उन दोनों की निशानदेही पर चार-पांच साइकिल भी बरामद हुए हैं। हालांकि पुलिस ने अपने स्तर पर इसकी कोई पुष्टि नहीं की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आधी-अधूरी जांच के बाद दोनों को छोड़ भी दिया गया। अब सोचने वाली बात ये है कि अगर इन लोगों से इतने साइकिल बरामद हुए हैं तो पुलिस ने मामला क्यों नहीं दर्ज किया। इतना ही नहीं, क्या पुलिसकर्मियों ने आला अधिकारियों को भी इस बारे में सूचित करना मुनासिब नहीं समझा या पुलिस अधिकारी सबकुछ जानते हुए भी मूक दर्शक बने बैठे हैं। लोगों में चर्चा तो ये भी है कि अगर किसी को सस्ता साइकिल चाहिए होता है तो वह चायवाले के पास पहुंच जाता है, जहां उससे सेटिंग कर सस्ते दाम में चोरी की साइकिल दे दी जाती है। अब देखना ये है कि स्टेशन के आसपास चोरी की ये वारदातें कब बंद होंगी।
वीडियो की जांच की जाए तो साफ हो सकता है मामला
दोआबा दस्तक की टीम ने अपने स्तर पर पड़ताल की तो पता चला कि पुलिसवालों को एक साइकिल वहां पर पार्किंग से भी मिला था। अगर पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जाए तो पूरा मामला क्लीयर हो सकता है।