PunjabChandigarh

अब सुखना लेक पर बटन दबाते ही रुक जाएगा ट्रैफिक, राहगीर आराम से पैदल पार कर सकेंगे सड़क

Spread the News

दोआबा दस्तक न्यूजः सुखना लेक पर अब एक बटन दबाते ही सड़क के दोनों ओर का ट्रैफिक रुक जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने लेक के पास सड़क पार करने वाले लोगों के लिए पेलिकन लाइट्स लगाई हैं। जिस पर बटन लगे हैं, इन्हें दबाते ही ट्रैफिक लाइट्स लाल हो जाएंगी और ट्रैफिक रुक जाएगा। इसके बाद लोग सड़क पार कर सकेंगे। इन लाइट्स को पुश बटन लाइट भी कहते हैं।

शहर में ट्रैफिक इस कदर बढ़ गया है कि लोगों को सड़क पार करने के लिए काफी देर खड़ा रहना पड़ता है। गाड़ियों की संख्या के कम होने का इंतजार कई बार काफी लंबा हो जाता है। कई बार जल्दी में लोग सड़क पार करने की कोशिश करते हैं, जिसकी वजह से हादसा होता है। इससे बचने के लिए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने जीएमएसएच-16 के बाद सुखना लेक पर पेलिकन लाइट्स लगाए हैं। पेलिकन लाइट्स को लेकर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की तरफ से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

पुलिस की तरफ से बताया जा रहा है कि कोई व्यक्ति अगर लाइट्स के पास खड़ा है और सड़क पार करना चाहता है तो उन्हें सबसे पहले सड़क के दोनों तरफ देखना चाहिए। अगर उनकी तरफ आ रही गाड़ी 200 से 250 मीटर की दूरी पर हो तभी उन्हें बटन को दबाना चाहिए। बताया कि लाइट्स के पास एक पीले रंग का बॉक्स लगाया गया है, जिस पर दो बटन हैं। बटन के दबाने से ट्रैफिक लाइट लाल हो जाएगी, जिसके बाद वह सड़क पार कर सकते हैं। 200 से 250 मीटर की दूरी इसलिए, ताकि लाल बत्ती होने के बाद वाहन चालक के पास इतना समय हो कि वह गाड़ी को रोक सके।

जीएमएसएच-16 के पास भी लगी है इस तरह की लाइट्स

इस तरह की लाइट जीएमएसएच-16 के पास भी लगाई गई है पेलिकन लाइट्स का फायदा यह होता है कि लोगों को सड़क पार करने के लिए गाड़ियों की संख्या के कम होने का इंतजार नहीं करना पड़ता और वह बटन दबाकर ट्रैफिक को रोका जा सकता है। इससे पैदल चलने वालों की लोगों की सुरक्षा भी बढ़ती है।

अन्य जगहों पर भी की जाएगी व्यवस्था

दरअसल, शहर में सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मौतें पैदल चलने वाले लोगों की होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस की तरफ से यह लाइट सुखना लेक पर लगाई गई है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर के कई अन्य प्वाइंट्स, जहां पर सड़क पार करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है, वहां पर भी आने वाले दिनों में इस तरह की लाइट्स स्थापित की जाएंगी।