PunjabLatest newsNewsTrending

केजरीवाल के घर के पास दिखा ड्रोन, हर साल होती है सीएम के साथ घटना

Spread the News

Doaba Dastak News  2013 से लगातार केजरीवाल के साथ कुछ न कुछ हो रहा है। कभी स्याही फेंकी गई, कभी किसी ने थप्पड़ मार दिया, किसी ने बोतल फेंकी तो किसी ने मिर्ची डालने की कोशिश की। साल में एक बार दिल्ली के सीएम केजरीवाल के साथ कुछ होता है। 2023 अप्रैल में 25 अप्रैल यानी आज उनके घर के पास ड्रोन उड़ता देखा। इससे दहशत फैल गई। पुलिस ने तुरंत प्रभाव के सीएम के घर को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया। यह सब उस समय हुआ है जब दिल्ली के सीएम और केंद्र सरकार के बीच तकरार चल रही है। नई शराब नीति में गड़बड़ियों को लेकर हाल ही में केंद्रीय एजेंसी सीबीआई ने सीएम दिल्ली को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पीएम मोदी को 1000 करोड़ रुपए दिए हैं। ड्रोन को लेकर नेताओं की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बता दें कि केजरीवाल का सरकारी घर दिल्ली के राउज एवेन्यू इलाके में है। 2022 मे भी सीएम केजरीवाल के सरकारी आवास पर हमला हुआ था। आवास के लोगों ने सीसीटीवी तोड़ दिए थे। उस समय उन्होंने कहा था कि देश के लिए जान भी हाजिर, मैं महत्वपूर्ण नहीं, देश जरूरी है।


सिसोदिया के खिलाफ जार्जशीट फाइल, सुनवाई 12 मई से

नई शराब नीति में गड़बड़ियों को लेकर दिल्ली सरकार के शिक्षा एवं आबकारी मंत्री सिसोदिया हिरासत में हैं। मंगलवार को सीबीआई ने उनकी चार्जशीट को राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल किया। सिसोदिया को पहली बार आरोपी बनाया गया है। सिसोदिया के अलावा जांच एजेंसी की चार्जशीट में हैदराबाद के सीए बुच्ची बाबू गोरंटला, अर्जुन पांडे और अमनदीप सिंह ढल का भी नाम है। कोर्ट चार्जशीट पर 12 मई को सुनवाई करेगा।