आप का अकाली दल को झटका, चंदन ग्रेवाल ने थामा ‘झाड़ू’
दोआबा दस्तक न्यूजः लोकसभा उपचुनाव को लेकर सीएम भगवंत मान सुशील रिंकू के हक में जमकर प्रचार कर रहे है। वहीं सीएम मान लगातार जालंधर दौरे के दौरान विपक्ष को बड़े झटके दे रहे है। इसी के चलते आज सीएम मान अकाली दल के नेता चंदन ग्रेवाल के घर पहुंचे। जहां उन्होंने चंदन ग्रेवाल के साथ नगर निगम सफाई मुलाजिमों समेत अन्य कर्मचारी संगठनों के नेता और विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी रहे चंदन ग्रेवाल को आप पार्टी में शामिल करवाया। आप पार्टी में आप पार्टी में शामिल होने से पहले चंदन ग्रेवाल के मिलाप चौक के पास घर में सीएम मान के स्वागत के लिए तैयारियां की गई। वहां पर संबोधन के लिए एक मंच सजाया गया। बता दें कि इससे पहले भी पार्टी चंदन ग्रेवाल की आप पार्टी में शामिल होने को लेकर चली थी।
करतारपुर में मुख्यमंत्री भगवंत मान की रैली के दौरान चंदन ग्रेवाल का नाम आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए चर्चा में आया था लेकिन बाद में मामला ठंडा पड़ गया। उस दौरान करतापुर रैली से पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान की फगवाड़ा के होटल कबाना में बैठक भी हुई थी। लेकिन फिर भी चंदन ने आम आदमी पार्टी को जॉइन नहीं किया था। इससे बाद चंदन ग्रेवाल शिरोमणि अकाली दल के प्रधान प्रधान सुखबीर बादल समेत अन्य नेताओं के साथ उनके कार्यक्रमों में भी नजर आए थे।इससे पहले सीएम मान ने कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं, पार्षद और पूर्व पार्षदों को आप पार्टी में शामिल करवाया था। वहीं आज चुनाव से पहले अकाली दल के सेंट्रल हलके से विधानसभा चुनाव लड़ चुके चंदन ग्रेवाल को आप पार्टी में शामिल करवाया है।