Breaking NEWSGeneralJalandharLatest newsLatest update NewsNewsPoliticsPunjabSchool newsTop NewsTOP STORIESVillage NEWS

शिक्षा मंत्री की धक्केशाही का करारा जवाब दिया जाएगा – संघर्षी नेता

Spread the News

सांझा अध्यापक मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक स .जसवंत सिंह तथा स. मंजीत सिंह के नेतृत्व में मुकेरिया में हुई । इसमें पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति से रजत महाजन तथा सतीश कुमार विशेष रूप से शामिल हुए I इस अवसर पर बोलते हुए उपरोक्त नेताओं ने कहा कि कुछेक दिन पहले पससफ के प्रधान सतीश राणा तथा मिड डे मील वर्करों के साथ मीटिंग के बहाने चंडीगढ़ बुलाकर जो बदसलूकी की गई है, उसका करारा जवाब देने तथा कर्मचारियों की जायज मांगों के लिए जैसे पुरानी पेंशन की बहाली,कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना,रूरल एरिया अलाउंस बहाल करवाना, कंप्यूटर अध्यापकों को बिना शर्त विभाग में लाना,कर्मचारियों की रुकी हुई एसीपी बहाल करवाना, मुख्य अध्यापकों की वार्षिक इंक्रीमेंट बिना शर्त बहाल करवाना आदि की प्राप्ति के लिए शिक्षा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र आनंदपुर साहिब में रैली होने जा रही है इसमें कर्मचारी जत्थेबंदियां बहुत बड़ी संख्या में शामिल होंगी।

उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों की जायज मांगों को लगातार अनदेखा कर रही है जिसको की कर्मचारी जत्थेबंदियां किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगी। उन्होंने आगे कहा कि सरकार को बिना शर्त कर्मचारियों की सभी जायज मांगे मान लेनी चाहिए नहीं तो आने वाले समय में कर्मचारियों का यह संघर्ष और भी भीषण रूप अख्तियार कर लेगा। उन्होंने बताया कि 3 जून को मुकेरिया से कर्मचारियों का एक भारी दल आनंदपुर साहिब में होने जा रही ऐतिहासिक रैली का हिस्सा बनने जा रहा है।

इस अवसर पर रछपाल सिंह, बलविंदर टाक, ऋषभदेव,मथरेश कुमार ,बृजमोहन ,परमजीत सिंह, तरसेम सिंह, तरसेम लाल ,राकेश कुमार ,गुरमीत सिंह ,राम लुभाया तथा सतपाल आदि संघर्षशील साथी उपस्थित थे।