आज शहर के कई इलाकों में बंद रहेगी कई घंटे बिजली
9/6 जुन , डीडी न्यूजपेपर। जालंधर
छठ के वी के बशीरपुरा से चलते 11 केवी फिडरों की मरम्मत 9 जून को की जाएगी इसको लेकर शहर में कई इलाकों में 2 से 3 घंटे बिजली बंद रहेगी इस दौरान बिजली गुरु गोविंद सिंह एवेन्यू, सूर्य एनक्लेव, महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू, बशीर पुरा, कमल विहार, नीति श्री फ्लैट, रॉयल एनक्लेव , काजी मंडी, संतोषी नगर, और न्यू कमल विहार में दोपहर 12 से 2:30 बजे तक बंद रहेगी इससे लोगो को परेशनी होगी।