जत्थेदार गुरविंदर सिंह ने वार्ड नंबर 49 से चुनाव लड़ने की ताल ठोकी
आम आदमी पार्टी अनुसूचित विंग के संयुक्त सचिव जत्थेदार गुरविंदर सिंह जालंधर ने आम आदमी पार्टी की तरफ़ से वार्ड नम्बर 49 से चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक दी है,गुरविंदर सिंह जालंधर ने कहा कि अगर पार्टी उनकी उनके परिवार को टिकट देती है तो वह जीत कर सीट पार्टी की झोली में डालेगे,क्योंकि यह सीट महिला आरक्षित है तो मुमकिन है कि जत्थेदार परिवार से कोई महिला ही चुनाव में उतरेगी। गुरविंदर सिंह ने बताया कि इस बाबत पार्टी के अधिकारियों से भी उन्होंने बात कर ली है ,और पार्टी ने विश्वास दिलाया है कि वोलंटियर को ही टिकट दी जाएगी।गुरविंदर सिंह जालंधर ने आगे बताया कि वह वार्ड में पार्टी के सबसे पुराने वोलंटियर में से है ,तो उनका हक़ पहले बनता है।चुनाव संबंधित लोगो से मिलने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।वार्ड 49 के गणेश नगर और बस्ती नौ इलाके में जत्थेदार परिवार की अच्छी पकड़ है,तो इस बात का फायदा चुनाव में मिल सकता है।