Good newsJalandharLatest newsLatest update NewsNewsPoliticsPunjabTOP STORIESTrending

जत्थेदार गुरविंदर सिंह ने वार्ड नंबर 49 से चुनाव लड़ने की ताल ठोकी

Spread the News

आम आदमी पार्टी अनुसूचित विंग के संयुक्त सचिव जत्थेदार गुरविंदर सिंह जालंधर ने आम आदमी पार्टी की तरफ़ से वार्ड नम्बर 49 से चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक दी है,गुरविंदर सिंह जालंधर ने कहा कि अगर पार्टी उनकी उनके परिवार को टिकट देती है तो वह जीत कर सीट पार्टी की झोली में डालेगे,क्योंकि यह सीट महिला आरक्षित है तो मुमकिन है कि जत्थेदार परिवार से कोई महिला ही चुनाव में उतरेगी। गुरविंदर सिंह ने बताया कि इस बाबत पार्टी के अधिकारियों से भी उन्होंने बात कर ली है ,और पार्टी ने विश्वास दिलाया है कि वोलंटियर को ही टिकट दी जाएगी।गुरविंदर सिंह जालंधर ने आगे बताया कि वह वार्ड में पार्टी के सबसे पुराने वोलंटियर में से है ,तो उनका हक़ पहले बनता है।चुनाव संबंधित लोगो से मिलने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।वार्ड 49 के गणेश नगर और बस्ती नौ इलाके में जत्थेदार परिवार की अच्छी पकड़ है,तो इस बात का फायदा चुनाव में मिल सकता है।