हिमाचल और गुजरात में 12 नवंबर को वोटिंग होगी। मतगणना दिसंबर को होगी।
दोआबा दस्तक न्यूज, हिमाचल प्रदेश। Himachal Pradesh Election: भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने हिमाचल प्रदेश में चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शुक्रवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनावी बिगुल बजाते हुए कहा कि पहाड़ी राज्य में एक फेज में 12 नवंबर को वोटिंग होगी। मतगणना 8 दिसंबर को होगी। अभी गुजरात की चुनाव तारीखों का अभी ऐलान नहीं किया गया है। इससे पहले हिमाचल प्रदेश चुनाव की तारीखों (Himachal Pradesh Election Schedule 2022) का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (CEC Rajiv Kumar) ने कहा कि अक्टूबर त्योहारों का महीना है और इसमें ‘लोकतंत्र का त्योहार’ भी जुड़ने जा रहा है। चुनाव आयोग ने बीते कई महीनों से चुनाव की तैयारी की है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर भी तैयारी की गई है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष और प्रलोभनमुक्त चुनाव कराने को प्रतिबद्ध है।