Mcj कमिश्नर साहब 15 दुकानों पर तो कार्रवाई कर दी इन 6दुकानों पर भी कार्रवाई कर दो जो 4महीना पुरानी है
जालंधर (karanbir Singh) नगर निगम ने हाल ही में कमिश्नर देवेंद्र सिंह की अगुवाई में बत्रा ब्रदर्स की 15 दुकानों पर बुलडोजर चलाया और कार्रवाई की, लेकिन सवाल यह उठता है कुछ चुनिंदा जगह पर ही नगर निगम कार्रवाई क्यों करता है | हम यह इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बस्ती बावा खेल नहर के पास और माता गुजरी स्कूल के पास 6 अवैध दुकानें बनाई गई जिसकी शिकायत नगर निगम।
को/connect.punjab.gov.in/ ऑनलाइन से भी, म्युनिसिपल कमिश्नर देवेंद्र सिंह और ज्वाइंट कमिश्नर को भी व्हाट्सएप पर शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई | आरटीआई तक का जवाब नहीं दिया नगर निगम ने, यह कैसी दोगली मानसिकता है प्रशासन की | किसके दबाव में काम कर रही है नगर निगम कमिश्नर देवेंद्र सिंह की टीम | गौर करने लायक है कि नगर निगम के दोहरे मापदंडों की शिकायत चीफ मिनिस्टर ऑफिस में भी की गई है लेकिन नगर निगम प्रशासन को किसी का डर नहीं