गेहूं काटने के बाद पी शराब, बिहार के मोतिहारी में 16 लोगों की मौत
Doaba News Jalandhar
गेहूं काटने के बाद पार्टी के बहाने शराब पीने से बिहार के मोतिहारी में 16 लोगों की मौत हो गई। पहले दिन 14 अप्रैल को दो लोगों की मौत हुई थी लेकिन प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया जिसके बाद शनिवार को 14 और लोगों ने दम तोड़ दिया। घटना मोतिहारी के तुरकोलिया, हरसिद्धी और पहाड़पुर थाना क्षेत्रों की बताई जा रही है। मरने वालों में सबसे ज्यादा 11 तुरकोलिया से संबंधित हैं, 3 लोग हरसिद्धी और 2 लोग पहाड़पुर से है। घर वालों ने पुलिस के सामने बताया कि वीरवार को गेहूं काटने के बाद सभी ने शराब पी। रात को सोने के बाद तबीयत बिगड़ने लगी। पहले दिन पिता-पुत्र की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल टीम भेजी। टीम ने मौतें जहरीली शराब से होने से मना करते हुए इसे डायरिया बताया। अभी भी 12 लोग अस्पताल में गंभीर हालत में बताए जा रहे हैं।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद एसपी मोतिहारी ने जांच का जिम्मा हाथ में लिया है। एक मृतक की बहन प्रतिमा कुमारी ने बताया कि भाई बालगंगा गांव में गेहूं काटने गया था। भाई के साथ 6 ने पार्टी की थी जिनमें से 4 की मौत हो गई। मृत अशोक कुमार की बेटी शोभा ने बताया कि पिता ने 14 अप्रैल को शराब पी थी। घर आए औऱ सो गए। रात में ही तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल पहुंचाया मगर मौत हो गई।